क्रिया से गायब हुआ सर्जरी का दर्द
जोइता सिसको में प्रोजेक्ट मैनेजर हैं। उन्होंने दो बार अपने जबड़ों की सर्जरी कराई, और दोनों बार के उनके अनुभवों में जमीन-आसमान का अंतर था। सुनिए उनकी कहानी...
जोइता सिसको में प्रोजेक्ट मैनेजर हैं। उन्होंने दो बार अपने जबड़ों की सर्जरी कराई, और दोनों बार के उनके अनुभवों में जमीन-आसमान का अंतर था। पहली सर्जरी उन्होंने तब कराई जब वह ईशा योग नहीं करती थीं, और दूसरी ईशा योग करने के बाद। ईशा योग से आपकी जीवन-ऊर्जा में आने वाले बदलावों का यह एक सटीक उदाहरण है। खुद जोइता से सुनिए उनकी कहानी:
डॉक्टर ने जैसे ही छेद करने वाली मशीन, कैंची, रेती और ऐसे ही दूसरे यंत्रों को इस्तेमाल के लिए उठाया, मैं घबरा गई। विश्वास करना मुश्किल था कि इन सभी यंत्रों का इस्तेमाल मेरे चेहरे पर होगा। यह जबड़े और चेहरे से जुडी सर्जरी थी। इस सर्जरी में 11 टांके आने वाले थे, और डॉक्टर एक नस को नष्ट करने वाले थे। ऐसी सर्जरी कराना मेरे लिए डरावना था।
Subscribe
मैंने महाशिवरात्रि के अगले दिन तक के लिए सर्जरी टाल दी, क्योंकि मैं शिवरात्रि के त्योहार को यूं ही नहीं जाने देना चाहती थी। जैसे ही सर्जरी का दिन आया, पिछली सर्जरी की कड़वी यादें मेरे दिमाग में तैरने लगीं। मेरी धड़कन तेज हो गई। अगर ऐसा हुआ तो क्या होगा, अगर वैसा हुआ तो क्या होगा, ऐसी बातें मुझे परेशान कर रही थीं। सर्जरी से पहले मेरे ऊपर जो लाइट डाली गई, उसी से मेरे पसीने छूटने लगे।
अचानक डॉक्टर और उनके सहायक ने मेरे मुंह में सुइयां डालनी शुरू कर दीं। मुझे याद था कि मुझे अपनी सांसों पर ध्यान लगाना है। हर गहरी सांस के साथ मुझे ऐसा लग रहा था, जैसे मैं उस स्थिति को पार करती जा रही हूं। यह पल मेरे लिए यह देखने का अवसर था कि—“मैं कौन हूं- एक शरीर, मन या कुछ और? क्या मैंने यह नहीं सीखा कि अतीत में जीना एक भ्रम है? फिर मैं इस सर्जरी को लेकर इतनी परेशान क्यों हूं? जब हर पल नया होता है, तो इस पल में मैं अपने बीते कष्टों के अनुभव को क्यों हावी होने दूं?"
मैं आंखें बंद करके गहरी सांसें लेने लगी। इससे मानो राहत की एक चादर मेरे ऊपर फैल सी गई। घबराहट कम होने लगी और कंपकंपी तो जैसे उसी पल खत्म हो गई। अपनेआप को टेस्ट करने का मेरे लिए यह सबसे अच्छा मौका था। लोकल एनेस्थिसिया, छेद करने की मशीन, कैंची – अब इनसे मुझे कोई समस्या नहीं थीं।
पांच दिनों के भीतर मैं पूरी तरह ठीक हो गई। पहले कराई गई सर्जरी के मुकाबले यह अनुभव पूरी तरह अलग था। आखिर अंतर क्या था? अंतर था- ईशा, सदगुरु और उनका आशीर्वाद जो इस बार मेरे साथ था। सदगुरु की मदद से मैं संभव और असंभव में फर्क जान पाई! मैं इसके लिए उनका तहेदिल से शुक्रिया करती हूं। मेरा जख्म चमत्कारिक ढंग से इतनी जल्दी कैसे भर गया, यह मुझे अब भी समझ नहीं आता। सांसों को स्थिर रखते हुए मैं इतने दर्द को खुशी-खुशी कैसे सह गई? अगले ही दिन सूजे हुए चेहरे के साथ मैं एक पार्टी में कैसे जा पाई? मुझे तो लगता है मेरी क्रिया और योगासनों ने यह सब करने में मेरी मदद की। इस छोटे से अनुभव की वजह से इन सबमें मेरा भरोसा और मजबूत हो गया है।
डॉक्टर ने मुझसे पूछा कि क्या किसी अभ्यास ने मुझे शांत रहने और तेजी से ठीक होने में मदद की है ? जब मैंने उन्हें बताया कि मैं ईशा योग का अभ्यास करती हूं, तो उनकी जिज्ञासा और बढ़ गई। इससे यह साबित होता है कि – मैं इस शरीर से कहीं ज्यादा हूँ। शरीर भी वही है, सर्जरी भी वही है, लेकिन नतीजा पिछली सर्जरी से बिलकुल अलग है। ऐसा हुआ तो बस ईशा योग की वजह से। मुझे तो लगता है, मैंने खुद अपनी केस स्टडी तैयार कर ली।