पुनर्जन्म अगर सही है तो कैसे बढ़ी आबादी?
एक बहुत ही सहज प्रश्न कई बार लोगों के मन में उठता रहता है कि अगर जन्म के बाद पुर्नजन्म का सिद्धान्त सही है तो फिर हर दिन ये आबादी बढ़ कैसे रही है?प्रश्न : सद्गुरु, मैं जन्म, पुनर्जन्म और कर्म के बारे में एक प्रश्न पूछना चाहता हूं। अगर ब्रह्मांड की संपूर्ण ऊर्जा स्थिर (कॉन्स्टेंट) है, तो क्या ब्रह्मांड में आत्माओं की संख्या भी स्थिर है?
क्या बन्दर इन्सान बन गए?
सद्गुरु : आप अंकगणित के बारे में पूछ रहे हैं? यह बहुत पुराना प्रश्न है जिसे लोग लाखों बार पूछ चुके हैं? इसकी कैलकुलेशन यह है कि आज दुनिया में सात अरब लोग हैं।
Subscribe
मगर ऐसा नहीं है। सृष्टि का आधार एक असीम शून्यता या खाली जगह है। खालीपन इतना अधिक है कि सृष्टि किसी भी स्तर पर घटित हो सकती है। अगर खालीपन नहीं होता, तो सृष्टि की संभावना नहीं होती। ‘कुछ’ को जगह देने के लिए ‘कुछ नहीं’ की जरूरत होती है। इन सारी चीजों का आधार वही ‘कुछ नहीं’ यानी शून्यता है।
शून्य और अनंत अंकगणित से परे हैं
शून्यता के लिए कोई अंकगणित नहीं है। अंकगणित सिर्फ संख्याओं के लिए होता है।
कर्म भी पैदा हो सकते हैं
‘ठीक है, मगर इन लोगों के लिए कर्म कहां से आए। वे तो सिर्फ खाली बुलबुले हैं।’
तो चाहे हम बच्चे पैदा करके इन सात अरब को सौ सालों में बीस अरब बना दें, तब भी उस पदार्थ की कोई कमी नहीं होगी, जो जीवन का आधार है। उसकी कभी कमी नहीं होगी। आप शरीर बनाएंगे, और उसमें जीवन भर जाएगा। जब आप एक बुलबुला बनाते हैं, उसमें हवा भर जाती है। इसी तरह जब आप शरीर तैयार करते हैं, तो उसमें जीवन भर जाता है। जब भी कोई उपयुक्त शरीर होगा, जो जीवन को धारण करने लायक होगा, तो जीवन वहाँ चला जाएगा। ऐसी कोई समस्या नहीं होगी कि अगर इस साल बहुत सी स्त्रियों ने गर्भ धारण कर लिया, तो इन नए शरीरों में प्रवेश करने के लिए पर्याप्त जीवन नहीं होगा!