#1 योग जीवन का वो सबसे अच्छा समाधान है, जो आप किसी को भी भेंट कर सकते हैं!

4reasons-why-everyone-must-become-a-yoga-veera-reason-1

क्या आप ने अपने जीवन में कभी ऐसे पलों का अनुभव किया है जब आप ने सच्चे मन और गहराई से समाज को कुछ वापस देना चाहा है? ये करने के लिये हम कोई ख़ास पेशा,सेवा का काम, या दान करना चुनते हैं - यह सब अपने आप में संतोष देने वाला होता है। लेकिन जैसे कि सद्गुरु अक्सर कहते हैं, हमारी इस दुनिया को अगर सबसे अधिक किसी चीज़ की ज़रूरत है, तो वह है मानवीय चेतना को ऊपर उठाना।

"मानवता के इतिहास में पहली बार, हमारे पास आवश्यक योग्यता, तकनीक और साधन हैं, जिनसे हम इस धरती की लगभग हर बुनियादी समस्या का समाधान कर सकते हैं, जिसमें - पोषण, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण शामिल हैं। सिर्फ एक चीज़ की कमी है – ऐसा करने की इंसानी इच्छा की। ऐसा होने के लिए सभी को शामिल करने वाली चेतना ज़रूरी है।” - सद्‌गुरु

तो सोचिये, अगर हम इसमें एक छोटी सी मगर महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकें तो कितना अदभुत होगा?

ऐसा करने का तरीका है योग, और आप भी योगवीर बनने का एक छोटा सा कदम उठा कर लोगों के जीवन में योग का मार्ग खोल सकते हैं।

अभी एक प्रतिज्ञा लें!

Subscribe

Get weekly updates on the latest blogs via newsletters right in your mailbox.

क्या प्रतिज्ञा लेने के लिये आप को और भी कारण चाहियें ? आगे पढ़िये.....

#2 जब आप मार्ग दिखाते हैं, तो आप को अपना मार्ग भी मिल जाता है!

4reasons-why-everyone-must-become-a-yoga-veera-reason4

जैसे जैसे आप दूसरों को यह जीवन परिवर्तन करने वाला विज्ञान भेंट करते हैं, वैसे वैसे आप पायेंगे कि आप का अपना जीवन भी सुंदर ढंग से परिवर्तित हो रहा है।

मैं चाहता हूँ कि आप कुछ ऐसा भेंट करने के आनंद और तृप्ति को जानें, जो लोगों के जीवन को स्पर्श करता है, और उन्हें रूपांतरित करता है। सद्‌गुरु

गहरी तृप्ति और बुनियादी बदलाव लाने वाली किसी चीज़ के बारे में बताने के लिए शब्द हमेशा कम पड़ जाते हैं। उसे जानने के लिए आपको उसका अनुभव ही लेना चाहिए।

अभी एक प्रतिज्ञा लें!

#3 अपने प्रियजनों को योग के लाभ भेंट करें

4 reasons why everyone must become a yoga veera reason 3

क्या आप के ऐसे परिवारजन और मित्र हैं जो इतने अधिक 'व्यस्त' रहते हैं कि योग करने का प्रयास भी नहीं कर पाते? तो आप उनको योग का एक छोटा सा अनुभव करा सकते हैं। बस, उन्हें ये एकदम सरल, शक्तिशाली क्रिया भेंट करें जो उनके दिन के सिर्फ कुछ ही मिनट लेगी। जैसे ही उन्हें इसके लाभ मिलने शुरू होंगे , वैसे ही वे और पाना चाहेंगे। तो प्रयास करें!

अभी एक प्रतिज्ञा लें!

#4 भागीदारी का एक तीव्र अनुभव

4reasons-why-everyone-must-become-a-yoga-veera-reason-4

योग वीर बनना भागीदारी को तीव्रता से अनुभव करने का अवसर है। अगर आप ने ये कभी नहीं जाना है कि किसी बात का गहरा अनुभव होना क्या है तो किसी को एक सरल यौगिक क्रिया भेंट करने का प्रयास कीजिये।

सद्गुरु ने योग वीर बनने की प्रक्रिया को काफी सरल और सभी के लिये बहुत ही सुगम बना दिया है। बस ज़रूरत है तो इच्छा की। आप भी एक योग वीर बन सकते हैं!

आप को बस यही करना है कि हर महीने कम से कम एक व्यक्ति को यह सरल पर गहरा योग अभ्यास करना है

अभी एक प्रतिज्ञा लें!