इनसाइट – द डीएनए ऑफ सक्सेस 2013
“इनसाइट-द डीएनए ऑफ सक्सेस” (अंतर्दृष्टि – कामयाबी का डीएनए) कार्यक्रम ईशा योग केंद्र में 23 से 26 नवंबर को संपन्न हुआ। करीब 140 बड़े उद्योगपतियों और उद्यमियों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
दूसरा “इनसाइट-द डीएनए ऑफ सक्सेस” (अंतर्दृष्टि – कामयाबी का डीएनए) कार्यक्रम ईशा योग केंद्र में 23 से 26 नवंबर को संपन्न हुआ। करीब 140 बड़े उद्योगपतियों और उद्यमियों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसका पहला कार्यक्रम नवंबर- 2012 में हुआ था। कार्यक्रम में विश्वस्तरीय उद्योग खड़े और विकसित करने वाले बहुत से कामयाब उद्योगपतियों की वार्ता, विचार और जीवन यात्रा को शामिल किया गया।
सद्गुरु के साथ डॉ.रामचरण (फॉर्चून 500 सीईओ के पसंदीदा बिजनेस कोच) ने मिलकर इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन किया। दुनिया के सबसे बड़े व्यवसाय सलाहकार माने जाने वाले डॉ.रामचरण ने इस कार्यक्रम में अपने दशकों के व्यवसाय अनुभव को साझा किया। उन्होंने प्रबंधन और नेतृत्व की कला को समझाया और कई विषयों पर बहुत से सत्रों की अगुआई की। निर्णय लेना, दूसरों से विचार ग्रहण करना, सही प्रतिभा की तलाश करना और किसी व्यवसाय को आगे बढ़ाना, जैसे विषयों पर कई सत्र आयोजित किए गए।
अपोलो अस्पताल समूह के संस्थापक अध्यक्ष डॉ.प्रताप रेड्डी ने संपूर्ण और असरकारी स्वास्थ्य समाधानों के लिए आधुनिक स्वास्थ्य सेवा को योग जैसे प्राचीन ज्ञान के साथ जोड़ने की जरूरत पर अपने विचार रखे।
कार्यक्रम के स्वरूप के बारे में बताते हुए, आईसीआईसीआई बैंक के अध्यक्ष श्री कामत ने कहा, “इस कार्यक्रम में हम सब व्यवसाय के संदर्भ में अपने अनुभव साझा करते हैं और सद्गुरु आध्यात्मिक संदर्भ में अपने अनुभव साझा करते हैं।”
Subscribe
मेरिको के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हर्ष मारीवाला ने प्रतिभागियों को अपनी जीवन यात्रा के बारे में बताया। माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के पूर्व अध्यक्ष रवि वेंकटेसन के साथ आमने-सामने की बातचीत में हर्ष ने विस्तार से बताया कि किस तरह उन्होंने अपने पारिवारिक व्यवसाय के छोटे बतख 'बांबे ऑयल' को आज के 'मेरिको इंडस्ट्रीज' जैसे शानदार हंस में बदल दिया। मेरिको इंडस्ट्रीज, पैराशूट हेयर ऑयल और सफोला कुकिंग ऑयल जैसे ब्रांडों और दुनिया भर में मौजूदगी वाले बहुत से दूसरे उत्पादों के लिए जाना जाता है।
नौकरी डॉट कॉम के संस्थापक और कार्यकारी उपाध्यक्ष संजीव बिकचंदानी ने उद्योग चलाने के अपने तरीकों और कारपोरेट सफलता के उपायों को साझा किया। उन्होंने यह भी कहा कि इस कार्यक्रम का हिस्सा बन कर उन्हें गर्व महसूस हो रहा है।
एक सत्र में भारत के सबसे विख्यात इमेज मैनेजमेंट विशेषज्ञों में एक दिलीप चेरियन और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता गीतकार, स्क्रीनराइटर और विज्ञापन कॉपीराइटर प्रसून जोशी एक साथ थे। संवाद के इन दोनों महारथियों ने रचनात्मकता और संवाद के महत्व की बात की। दिलीप ने ब्रांडिंग की रचनात्मक प्रक्रिया और आज की अधीर दुनिया के साथ संवाद करने में संक्षिप्तता और स्पष्टता के महत्व के बारे में बताया। प्रसून ने 17 साल की उम्र में किताब लिखने के अनुभव के बारे में बताया और अपने कुछ अत्यंत कामयाब विज्ञापन अभियानों को याद किया, जैसे हैप्पी डेंट च्युइंग गम, जो इतना कामयाब हुआ कि हर पान की दुकान में मिलने लगा और कंपनी को सिर्फ गम के लिए एक पूरी नई फैक्टरी खोलनी पड़ी।
केलॉग्स स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के पूर्व डीन और अब इनस्टेड में मार्केटिंग के अध्यक्ष प्रोफेसर दीपक जैन ने अपने जीवन और अनुभवों के बारे में बताया और एक उद्यमी के अनिवार्य गुणों पर अपने विचारों के साथ अपना सत्र समाप्त किया। इस सत्र पर सबसे अधिक ट्वीट किए गए।
और भी बहुत से उद्यमियों जैसे चोलमंडलम निवेश एवं वित्त के प्रबंध निदेशक वेल्लयन सुब्बैय्या, प्रबंधन और बाजार अनुसंधान सलाहकार रामा बिजापुरकर, क्राइसिल के एसएमई रेटिंग बिजनेस के सचिन निगम, टाटा संस में ग्रुप एचआर के कार्यकारी उपाध्यक्ष सतीश प्रधान, लीडरशिप नेक्स्ड के सह-संस्थापक जी रवींद्रन और मैनेजनमेंट कंसल्टिंग एंड टेक्नोलॉजी सर्विसेज के कृष्णा गिरि ने अपने अनुभवों को साझा किया और कार्यक्रम के दौरान सामूहिक सत्रों को आगे बढ़ाया।
यह इनसाइट कार्यक्रम संपर्क और नेटवर्क विकसित करने में भी मदद करता है। सहभागियों ने पहले दिन से ही एक-दूसरे को जानना और संपर्क विकसित करना शुरू कर दिया। वे सोशल नेटवर्क टि्वटर पर भी सक्रिय थे और #ishainsight पर ट्वीट कर रहे थे।
आंतरिक और बाहरी का संतुलन
कार्यक्रम के “बाहरी प्रबंधन” पहलुओं को सद्गुरु की “आंतरिक प्रबंधन” तकनीकों से संतुलित किया जाता है। सहभागियों को कई योग तकनीकों से परिचित कराया गया, जो शरीर, मन, भावना और ऊर्जा में स्वास्थ्य, जीवंतता और संपूर्णता लाते हैं। बहुत से रिसोर्स लीडरों और सहभागियों ने कार्यक्रम की इस अनूठी विशेषता की प्रशंसा की।
इस प्रोग्राम के बारे में अधिक जानकारी के लिए देखें - Insight.com