ग्रीस का मंदिर जिसे भारतीय योगियों ने बनाया था
अपने कार्यक्रमों की व्यस्तता की वजह से सद्गुरु एक देश से दूसरे देश जाते रहते हैं। लेकिन वे दर्शनीय स्थलों को देखने के लिए, लोगों से मिलने के लिए और हर जगह से गहरा जुडाव बनाने के लिए हमेशा समय निकाल लेते हैं।
ArticleNov 2, 2017
यूनान में डेल्फी नामक मंदिर, प्राचीन यूरोपवासियों के बीच, ‘नेवल ऑफ़ द अर्थ’ यानी ‘धरती की नाभि’ के रूप में जाना जाता था। प्राचीन यूनानी लोगों के बीच, वह मंदिर आरोग्य, संगीत, काव्य और अन्य वस्तुओं के यूनानी देव अपोलो को समर्पित था। परंतु अध्ययनों के अनुसार, वह मंदिर यूनान के दर्ज़ इतिहास से भी पहले बना था और मूल रूप से एक देवी मंदिर था।
इस विडियो में, सद्गुरु, इस मंदिर के निर्माण के विज्ञान के बारे में बता रहे हैं, और दक्षिण भारतीय मंदिरों से इसकी समानता के बारे में बता रहे हैं।